चोरी भी करते हो ओर किसी को पता भी नहीं ,
चोरी का काफ़ी तजुर्बा मालूम होता है।
आपको ये सब चोरिया मुबारक़ ,हमें आप मुबारक़।
जरुरी नहीं की कुछ नया लिखा जाये ,
यादें मीठी हो तो पुराने पनने भी पल्टे जा सकते हैं।
आखिरकार गीत ,राग ,ख़ुशिया और शब्द कभी पुराने नहीं होते।
खुशियों का एक संसार लेके आएंगे,
पतझड़ में भी बहाकर लेके आएंगे ,
जब भी पुकारोगे प्यार से हमें ,
मौत से भी साँसे उधार लेके आएंगे।
इस दिल का कहा मनो एक काम कर दो ,
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो ,
मेरे पर फ़क़त इतना सा एहसान जार दो ,
किसी दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो।
कभी-कभी हमे भी याद कर लिया करो,
हमारी तस्वीर भी देख के चूम लिया करो ,
माना की तुम्हे किसी चीज़ की कमी नहीं है ,
पर हमें भी कभी अपनी दुआ में मांग लिया करो।
अनजाने वह पास मेरे जब आती है, दिल की धड़कन बन जाती है ,
जाने कैसे लोग मोहबत करते है, दिल कहता है मोहब्बत होता है जो हो जाती है।
मजबूर मोहब्बत जाता ना सके, ज़ख्म खाते रहे किसी को बता न सके।
चाहतो की हद तक चाहा उसे, सिर्फ़ अपना दिल निकाल कर उसे दिखा न सके।
0 Comments