Shayari SMS


ना जाने वो कौन इतना हसीन होगा,आपके हाथ में जिसका नसीब होगा,कोई आपको चाहे ये कोई बडी बात नहीं,जिसको आप चाहो वो खुश नसीब होगा


जबरदस्ती का रिश्ता निभाया नहीं जाता,किसको अपना बनाया नहीं जाता,जो दिल के करीब होते है वही अपने होते है,गेरो को सपनो में बसाया नहीं जाता।


माना आज उन्हें हमारा कोई ख़याल नहीं;जवाब देने को हम राज़ी है, पर कोई सवाल नहीं!पूछो उनके दिल से क्या हम उनके यार नहीं;क्या हमसे मिलने को वो बेकरार नहीं


बहुत कुछ है पास लेकिन कुछ भी रहा,उसकी ही जुस्तजू थी और वो ही रहा। कहता था कि इक पल रहेंगे तेरे वगैर ,हम दोनो रह गये बस वो वादा ही रहा। 




तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,आखिर में मेरी जान चली जायेगी,मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता।


शुबह होती नही शाम ढलती नहीनज़ाने क्या खूबी है आप मे केआप को यादकिए बिना खुशी मिलती नही। 


बिन सावन बरसात नहीं होतीसूरज डूबे बिना रात नहीं होतीक्या करे अब कुछ ऐसे हालत हैआपकी याद आये बिना दिन कि शुरुवात नहीं होती।



चाँद ने चाँद को याद कियाप्यार ने प्यार को याद किया,लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यारइसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया।

भूलते नहीं आपको कभी ये कैसे बतायेआपकी यारी की अहमियत क्या है ये कैसे समझाएआसमा से ऊँची हे यारी अपनी, इस छोटे से SMS में आपको कैसे बताये। 

कौन कहता है हम आपको याद नहीं करतेकरते तो हैं मगर इज़हार नहीं करतेसोचते हैं कहीं यादें बिखर जायें,इसलिए हर बार दीदार नहीं करते।


दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूँप्यार का उसे पैगाम क्या दूँइस दिल में दर्द नहीं यादें हैं उसकीअब यादें ही मुझे दर्द दें तो इल्ज़ाम क्या दूँ।

बूँद-बूँद से है सागर की गहराईइसकी हर बूँद है मुझ में समाईकोई मांगे तो एक बूँद ना दे सकेंगेक्योंकि हर बूँद में है आपकी याद समाई।
तुम मुझे भूल कर तो देखोहर ख़ुशी रूठ जाएगीजब अकेले तुम बैठोगेखुद--खुद मेरी याद आएगी।

प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे,खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करेतुम बस एक बार कहो की रुको दो पलऔर वो उन दो पलों के लिए पुरी जिंदगी इंतज़ार करे। 


लोग कहते है के इश्क़ इतना मत करोके सर पे सवार हो जाए, हम कहते है के इश्क़ इतना करोके पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए।

उस दिल से प्यार करो जो तुम्हें दर्द देपर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुम्हें प्यार करेक्यों की तुम दुनियाँ के लिए कोई एक हो, पर किसी एक के लिए सारी दुनियाँ हो।
अकेला सा मेहसूस करो जब तनहाई मेयाद मेरी आये जब जुदाई मेमेहसूस करना तुम्हारे ही पास हुँ मैं, जब चाहे मुझे देख लेना अपनी परछाई मे।

तलाश करोगे तो कोई मिल ही जायेगा,पर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा, कोई चाहत से देखेगा तो जरूरपर वह निगाहें हमारी कहाँ से लाएगा।

सौ बार बाय बोल कर भी जो फोन करें,वही सच्चे प्यार की निशानी है।

लोगो ने रोज़ नया कुछ माँगा खुद से,एक हम ही हैं, जो तेरे ख्याल से कभी आगे गये।

दिखावे का प्यार ही शोर करता हैवरना सच्ची मोहब्बत तो इशारों में होती है।

मैं वक़्त बन जाऊँ तू बन जाना लम्हा,मैं तुमम गुज़र जाऊँ तुम मुझमें गुज़र जाना..

माना मुझे छोङ दिया चलो कोई बात नहीँ लेकिन,जिसके लिए मुझे छोङा है, उसे कभी मत छोङना..

जाने कब उतरेगा कर्ज उसकी मोहब्बत काहर रोज आँसुओं से इश्क की किस्त भरता हूँ..

उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया थाभूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती.


कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा हैपूरी हो जाने पर दिल खाली सा हो जाता है..

जिन्दगी भर कोई साथ नहीं देता यह जान लिया हमने,लोग तो तब याद करते हैं जब वह खुद अकेले हों।
 तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता हैआखरी सास तक तेरा इंतजार करू।
 एहसास बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं, वरना नफरत और मोहब्बत एक ही दिल से होती है 

Post a Comment

0 Comments